पटना / राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अबे ठाकुर चौहान ने जदयू राजद समर्थकों और महागठबंधन के समर्थक साथ दलों के विधायकों नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह ठीक 2:00 बजे आरंभ हुआ और तकरीबन 10 मिनट तक चला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद राज्य पाल फागु चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण कर राज्यपाल का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री 30 मार्च के पहुंच उनका पैर छूकर आशीष लिया. उसके बाद मुख्यमंत्री नितीश ने तेजस्वी को गले लगा कर अपना आशीष दिया. शपथ ग्रहण के समापन के बाद नीतीश तेजस्वी ने गले मिलकर खुशी का इजहार किया.