जितेन्द्र कुमार सिन्हा,वरीय संपादक /बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आठवीं बार शपथ लेकर नीतीश कुमार ने अपनी अपरिहार्यता सिद्द कर दी है। उक्त बातें जद(यू) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कही।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दम्भ, अहंकार तथा साम्प्रदायिक विभाजन की चेष्टा के विरुद्ध राज्य के सात राजनीतिक दलों ने चट्टानी एकता को प्रदर्शित करते हुए बुधवार को नई सरकार के रूप में शपथ ग्रहण हुआ। यह एकता आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव में जीत की मंसूबे को कड़ी शिकस्त देगा।राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बिहार ने पूर्व में भी देश को राह दिखायी है। एक बार फिर बिहार को इस महान परिवर्तन की आशा भरी दृष्टि से राष्ट्र देख रहा है।