शिप्रा जमुआर की रिपोर्ट /DM के नेतृत्व में मलहनी पंचायत का लिया जायजा, मुखिया व वार्ड सदस्य के साथ की समीक्षा बैठक हुआ.जिलाधिकारी कौशल कुमार आज सुपौल सदर प्रखंड के मल्हनी पंचायत पहुंचे.जहां उन्होंने पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी और वार्ड सदस्यों के साथ बिहार सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सदर प्रखंड के वीडियो सहित संबंधित तमाम विभाग के अधिकारी कर्मी मौजूद रहे। डीएम कौशल कुमार ने बताया की इस पंचायत के लोग और प्रतिनिधि जागरूक है लिहाजा विकास कार्य में गति मिलेगी। कहा की सरकार के तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई है। जिसमे नल जल राशन कार्ड, पीडीएस, आंगनवाड़ी केंद्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित तमाम योजनाएं शामिल है। कहा की वे पंचायत में चल रहे कार्य से संतुष्ट हैं और कुछ सुधार की जरूरत है जिसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। खास कर उन्होंने कहा की पंचायत की मुखिया काफी एक्टिव है और उन्हें आशा है की पंचायत में बेहतर कार्य होगा।