कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / गृह विभाग ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जेड प्लस की सुरक्षा दी, बुलेट प्रूफ गाड़ी और और हाउस गार्ड का हुआ तैनाती. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सख्त सुरक्षा घेरे में रहेंगे. राकेश सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. सूत्रों के अनुसार जेड प्लस सिक्योरिटी बहुत कम लोगों को दी जाती है. सुरक्षा श्रेणी में इससे उपस्थित कुछ चुनिंदा विशेष व्यक्ति ही आते हैं. जेड प्लस का तेजस्वी यादव को सुरक्षा के मद्देनजर बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है. ऑडी गाड़ी के आगे पायलट और पीछे सुरक्षाकर्मी का पायलट वाहन रहेगा. आवासीय परिसर में भी सुरक्षा घेरा प्राप्ति विशेष व्यक्ति से मिलने वालों की चेकिंग के लिए एंटी सेबजेट टीम भी तैनात रहती है.