कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 अगस्त के बाद होगा, मुख्यमंत्री नितीश ने किया इशारा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष से कहा कि सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी. जो लोग पावर में हैं जितना प्रचार करना है करते रहें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा के चुनाव बाद मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी की बातों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे उपराष्ट्रपति बनने की बात बुखार और मजाक लगता है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में हम लोगों ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया था. हम लोग दोनों चुनाव का प्रतीक्षा कर रहे थे. उसके बाद हम लोगों ने पार्टी का मीटिंग किया और एनडीए से अलग होने का फैसला लिया. सुशील मोदी पर हंसते हुए कहा कि उनकी पार्टी कुछ नहीं बनाया और वह इस बात को बोल रहे हैं वह इतना मेरे क्या बोलते हैं कि उनको फिर जगह मिल जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के बाद हम सीएम नहीं बनना चाहते थे इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारी पार्टी को हराने में लगे हुए थे.