धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली / मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पूछा – 10लाख करोड़ कर्ज माफ आपने कैसे किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जनता को मुफ्त में मिलने वाली सुविधाओं का जबरदस्त बीजेपी के द्वारा विरोध किया जा रहा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी बताए कि करोड़ों रुपया का लोन कैसे माफ कर दिया जाता है. केंद्र सरकार खाने पीने की चीजों पर टैक्स लगाने और जवानों को पेंशन खत्म करने के लिए अभिनव योजना लाने की जरूरत पड़ती है लेकिन 10 लाख करोड़ का कर्ज माफी के झटके में कैसे बड़े-बड़े कंपनियों को कर दिया जाता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जनमत संग्रह कराए और उसके बाद करदाताओं का धन स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे गुणवत्ता सेवाओं पर खर्च किया जाना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कह रहे कि सारी स्कूल या कॉलेज बंद कर दिया जाए सारे स्कूल कॉलेजों को सरकारी फीस जहां लिए जाते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का पैसा देश के लिए है नेताओं के दोस्तों को कर्ज माफ करने के लिए नहीं. शिक्षा व स्वास्थ्य हर भारतीय का अधिकार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पूछा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों का टैक्स भी आप कैसे माफ कर दे रहे हैं बताइए.