प्रिया सिन्हा -नागपुर से /PM के अपील के साथ RSS,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यालय में तिरंगा को किया सेल्यूट, कांग्रेस सहित सभी विपक्ष को दिया जवाब.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की थी .केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि अभियान के तहत देशवासियों को 20 करोड़ से ज्यादा तिरंगे उपलब्ध कराये गये हैं.RSS ने हर घर तिरंगा अभियान को गति दी है.RSS ने अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने का एक वीडियो जारी किया. प्रमुख प्रमुख मोहन भागवत तिरंगा फहरा रहे हैं.RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा -स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं. भागवत ने कहा हर घर तिरंगा फहराएं. राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं.आज से देशभर में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज कर दिया गया है. मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज बंगले की छत से तिरंगा लहराते नजर आए. उनके साथ पत्नी सोनल भी देखी गईं.अपने देशभर में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है.कांग्रेस सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने एप्स के द्वारा तिरंगा को अपमानित करने की बात कही जा रही थी लेकिन RSS ने दिया इसका सीधा जवाब.RSS के प्रमुख कार्यालय और उसके डीपी में भी लगा तिरंगा. मोहन भागवत ने देशवासियों से कहा बढ़-चढ़कर तिरंगा यात्रा में हिस्सा लें.