शिप्रा जमुआर की रिपोर्ट /मोतिहारी के एसएसबी जवानों की अनूठी पहलआज़ादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली साईकल रैली.दर्जनों जवान साईकल पर तिरंगा लेकर पिपरा कोठी से निकल जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का किया भ्रमण.एसएसबी के जवानों ने इस तिरंगा यात्रा में करीब 119 किलोमीटर का किया सफर ओर जन जन तक को बताया तिरंगा का महत्व और लोगों को किया जागरूक.जवानों ने जगह जगह किया 6000 तिरंगे का भी बितरण.लगाए भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारें.पूरे देश मे इन दिनों तिरंगे की धूम है और भारत देश इस वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान मना रहा है ।बात अगर तिरंगे के सम्मान की हो तो हमारे देश के सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान इसमे कहाँ पीछे रहनेवाले है ।जी हां अपनी जान पर खेलकर भारत माता की रक्षा करने वाले हमारे सीमा सुरक्षा बल के जवान यानी एसएसबी इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है और अपने बिबिध कार्यक्रमो के तहत पूरे देश मे आम से लेकर खास लोगों के बीच आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रही है और लोगो को जागरूक कर रही है । तिरंगे का सम्मान करने का पाठ पढ़ा रही है और भारत माता की आन बान व शान तिरंगे के सम्मान में कई कार्यक्रमो का आयोजन कर लोगो मे देशभक्ति का अलख जगा रही है ।इसी कड़ी में मोतिहारी के पिपरा कोठी स्थित 71वीं बटालियन के जवानों ने पूरे जिले में एक अनूठा व आकर्षक कार्यक्रम किया है जिसके अंतर्गत यहां के जवानों ने करीब 119 किलोमीटर की यात्रा की है वो भी साईकल से ,, आपको ये जानकर और भी आश्चर्य होगा कि इन जवानों ने इस 119 किलोमीटर की अपनी इस साईकल यात्रा में करीब 6000 से अधिक तिरंगे का मुफ्त बितरण भी लोगो के बीच किया है और अपनी साईकल से सीमावर्ती गावों के लोगो के बीच देशभक्ति का अलख जगाया है ।साथ ही लोगो से ये अपील भी की है कि वे इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं ।मौके पर एसएसबी 71वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट ने क्या कुछ कहा है ये भी सुनिये.