प्रिया सिन्हा की विशेष रिपोर्ट / मेरा देश विकसित होगा प्रधानमंत्री ने देशवासियों को भरोसा दिलाया. अगले 25 वर्ष हमारे और आपके लिए हम. पिछले 3 दिनों से पूरा देश तिरंगामय. वीर सराव कर और नेता सुभाष चंद्र बोस को प्रधानमंत्री ने किया याद. लाल किले से प्राचीर से प्रधानमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. परिवारवाद राष्ट्र के लिए घातक. सुप्रीम कोर्ट से लेकर व्यवहार न्यायालय तक हमारी बेटियों का जुनून को देखिए. हमारी बेटियां सशक्त हुई. भ्रष्टाचारियों का महिमामंडन बंद हो. परिवारवाद के खिलाफ देशवासी साथ हैं. जिन्होंने देश को लूटा है उनको लौट आना होगा. भ्रष्टाचार से देश खोखला हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पुलिस से खेलकूद का मैदान या युद्ध की भूमि देखें। भारत की नारी शक्ति एक नए जोश के साथ आगे आ रही है। मैं आने वाले 25 सालों में नारी शक्ति हमें आगे बढ़ने में मौका देगा। जितनी सुविधाएं हमारी बेटियों के लिए केंद्रिंत करेंगे। वो बहुत कुछ लौटाकर देगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का विकास हम कहीं पर भी हों हम सबके मन मस्तिष्क में रहना चाहिए। देश के कई राज्य हैं जिसने देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया। पीएम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कॉपरेटिव फेडरिज्म के साथ-साथ हमें आगे बढ़ने की जरूरत है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा. और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है. अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत जैसे लोकतंत्र में जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं। एक तरफ वे लोग हैं जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है, एक तरफ वो लोग हैं जिनको चोरी का माल रखने की जगह नहीं है।PM ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना है।PM ने कहा डायरेक्ट ट्रांसफर से दो लाख करोड़ रुपये जो गलत हाथों में जाते थे उसका इस्तेमाल हमने देश के लिए किया। जो लोग बैंकों की संपत्ति लेकर भागे उनकी संपत्ति जब्त की और कुछ जेल में हैं। उनकी जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाने पड़े। हम ये परिस्थिति पैदा करेंगे। मुझे भ्रष्टाचार को खत्म करना है। मुझे इसको खत्म करना है। मेरे देश के 130 करोड़ लोग मेरा साथ दे ताकि यह देश जीत पाए। सामान्य नागरिक की जिंदगी को आन बान शान से जीने का रास्ता बनाना चाहता हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत जैसे लोकतंत्र में जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं। एक तरफ वे लोग हैं जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है, एक तरफ वो लोग हैं जिनको चोरी का माल रखने की जगह नहीं है।PM ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना है। डायरेक्ट ट्रांसफर से दो लाख करोड़ रुपये जो गलत हाथों में जाते थे उसका इस्तेमाल हमने देश के लिए किया। जो लोग बैंकों की संपत्ति लेकर भागे उनकी संपत्ति जब्त की और कुछ जेल में हैं। उनकी जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाने पड़े। हम ये परिस्थिति पैदा करेंगे। मुझे भ्रष्टाचार को खत्म करना है। मुझे इसको खत्म करना है। मेरे देश के 130 करोड़ लोग मेरा साथ दे ताकि यह देश जीत पाए।PM मोदी ने देशवासियों से कहा सामान्य नागरिक की जिंदगी को आन बान शान से जीने का रास्ता बनाना चाहता हूं।