प्रिया की रिपोर्ट /लातेहार जिला के संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में ‘ आजादी का अमृत महोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय में एक सप्ताह तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे क्विज प्रतियोगिता, महापुरुषों की जीवनी पर भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, घर-घर तिरंगा आदि। आजादी के इस उत्सव में सभी छात्र छात्राओं ने अलग-अलग रंग और तरीके से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही राष्ट्र के प्रति प्रेम और उत्साह को जाहिर किया। महापुरुषों के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में महापुरुषों के त्याग, बलिदान और संघर्ष गाथा की स्मृतियां ताजा हो गई। पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से भारत की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र की विविधता की झलकियां देखने को मिली। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के विषय में जागरूक किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों को करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना था।अमृत महोत्सव के अंतिम दिन यानी स्वतंत्रता दिवस को महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ एम के जोस ने महाविद्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। प्राचार्य महोदय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आजादी के संघर्ष में शहीद महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि हम उनके सपनों के भारत का निर्माण कर ही दे सकती हैं। हम सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार राष्ट्र की उन्नति और विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने भारत में व्याप्त राजनीतिक अपराधीकरण और भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर की।इस अवसर पर भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने मनमोहक, देशभक्ति के जज्बा और जुनून से भरा नृत्य प्रस्तुत किया तो हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने हृदय में राष्ट्रप्रेम को जागृत करने वाला गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. एक्वीना टोप्पो, मनीषा बाखला और राजीव कुमार ने भी अपने विचार पेश किए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों सिद्धांतों और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए इसे विकसित भारत का नीव बताया। अर्थशास्त्र विभाग के छात्र अजीत नागेशिया ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया। अमृत महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों के नाम-क्विज प्रतियोगिता में स्वीटी और रीमा कुमारी, निबंध में वर्षा केरकेट्टा, वीडियो प्रस्तुति में नैंसी गिद्ध, पेंटिंग और ड्राइंग में रीमा कुमारी, डांस में अंजू कुजुर ग्रुप, देशभक्ति गीत में मिली रोज और रोहिणी खलखो, भाषण प्रतियोगिता में मुनिता बाखला आदि।कार्यक्रम के सफल आयोजन और संचालन के लिए प्रो. सुरभि सिन्हा ने महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ एम के जोस सभी प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के ‘ कल्चरल कमेटी’ के नेतृत्व में किया गया तथा मंच संचालन बुलाई हंसदा और आकांक्षा एक्का ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।