सौरभ निगम की विशेष रिपोर्ट /स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 का आयोजन.लखनऊ के विभूति खण्ड, गोमती नगर में स्थित मध्य सेक्टर, सीआरपीएफ कार्यालय के प्रांगण में 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वर्श पूरे होने के पुनीत अवसर पर 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश, हर्शोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक श्री राजेश खुराना, भा0पु0से0 ने ध्वाजारोहण किया तथा बल के सभी सदस्यों को हार्दिक षुभकामनाएं दीं। महानिरीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हर घर पर अपनी आन-बान षान के साथ देश की सम्प्रभुता का प्रतीक तिरंगा लहराया जा रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व का पल है। उन्होंने आगे कहा कि सीआरपीएफ काफी पुराना संगठन होने के साथ ही सबसे बड़ा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी है तथा हमें देश की आंतरिक सुरक्षा एवं षांति को सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के षौर्य तथा बलिदान की कहानियॉं इतिहास के पन्नों में अंकित हैं। भारत की जनता इस बल पर पूरा भरोसा करती है। दुनिया में ऐसा और कोई बल नहीं है जो कि इतना बहुआयामी है। आज हमारा देश मुख्यतः वामपंथ उग्रवाद, अलगावाद, आतंकवाद, साम्प्रदायकिता जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देश में षान्ति, एकता और अखण्डता को बनाये रखने में आजादी से लेकर आज तक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में सीआरपीएफ, जम्मू एवं कश्मीर, वामपंथ उग्रवादग्रस्त क्षेत्रों तथा पूर्वोत्तर में सक्रिय रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है तथा इसके साथ-साथ इसके विभिन्न सक्रिय कार्य दलों जैसे रैपिड एक्सन फोर्स, कोबरा, स्पेशल ड्यूटी ग्रुप एवं महिला वाहिनियों ने अपनी व्यवसायिक दक्षता से देश की हर चुनौतियों का पूरी ईमानदारी और निश्ठा के साथ सामना किया है तथा अपनी श्रेश्ठता सिद्ध की है। बल के सदस्य के रूप में उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जवानों को संकल्प लेने का आह्वान किया कि देश की स्वतन्त्रता, एकता अखण्डता तथा समाजिक सद्भाव के रास्ते में जो भी बाधाएं आएंगी उसका डटकर मुकाबला करेंगें तथा असामाजिक तत्वों को उनके मनसूबों में कभी भी कामयाब नही होने देंगें। इस अवसर पर उन्होंने महानिदेशक सीआरपीएफ द्वारा भेजे गए षुभकामना संदेश एवं आह्वान को पढ़कर सुनाया कि ’’हम सभी राश्ट्र और राश्ट्र के नागरिकों की सेवा के लिए प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ स्वंय को समर्पित करें तथा इस षुभ अवसर पर हम सभी प्रण लें कि राश्ट्र उत्थान और निर्माण हमारा सर्वोच्च लक्ष्य रहेगा।’’ स्वतंत्रता दिवस 2022 के पुनीत अवसर पर भारत के राश्ट्रपति महोदय द्वारा सीआरपीएफ को 109 वीरता के लिए पुलिस पदक, 57 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 05 उत्कृश्ट सेवा के लिए राश्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए गए। सीआरपीएफ की कार्यकुशलता एवं उत्कृश्टता का अनुमान इस बल को प्रदान किए गए पदकों की तालिका से ही लगाया जा सकता है जिसके अन्तर्गत सभी पुलिस बलों को कुल 347 वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं जबकि इनमें से केवल सीआरपीएफ को ही अकेले 109 पदक प्राप्त हुए हैं। महानिरीक्षक ने पदक विजेताओं के नाम पढ़े तथा कहा कि यह अत्यंत गर्व का पल है कि सीआरपीएफ को सबसे अधिक पदकों से नवाजा गया है। महानिरीक्षक ने सभी पदक विजेताओं को और उनके परिवारीजनों को बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बल के सभी अधिकारियों एवं जवानों ने तिरंगे को अपना प्रोफाइल लगाया गया तथा वेबसाइट पर पिन किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। मध्य सेक्टर सीआरपीएफ के अधीन कार्यालयों ने नागरिक संगठनों, एनजीओज, विद्यालयों एवं अन्य सरकारी संगठनों से अपने आस-पास के इलाकों में आजादी के कार्यक्रमों को संचालित करने हेतु संपर्क किया गया तथा इन आयोजनों को भव्य रूप से संपन्न करवाया गया। मध्य सेक्टर सीआरपीएफ के अधीन विभिन्न कार्यालयों ने वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, अमेठी एवं लखनऊ, फैजाबाद, रामपुर में आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा पदयात्रा निकाली गयी। इसके द्वारा आम जन को इसके महत्व को बताकर उन्हें जागरूक किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव तथा भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मध्य सेक्टर मुख्यालय में तैनात सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार ने प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विभिन्न लेखों को प्रस्तुत किया जिसमें इस अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को इससे जुड़कर देश प्रेम की अलख जगाने का आह्वान किया गया। श्री कुमार ने संवाद के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि इन्होंने यह सारा कार्य अपने कार्यालय समय के अतिरिक्त अपने व्यक्तिगत समय में किया। प्रबुद्धजनों द्वारा इनके प्रयासों की सराहना मुक्त कंठ से की गयी। मध्य सेक्टर सीआरपीएफ मुख्यालय गोमती नगर लखनऊ में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में जवानों ने देशभक्ति गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर श्री राजीव रंजन, भा0पु0से0, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री एच0 के0 कनौजिया, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री राजीव कुमार चौधरी, कमाण्डेंट सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे। अंत में मिश्ठान वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।