प्रिया सिन्हा -दिल्ली से रिपोर्ट / प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा – अगले 25 वर्षों के लिए पांच प्रण लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा – विकसित भारत बनेगा. मन में गुलामी का आंसू बरसने नहीं देना है उससे मुक्ति पानी है. हमें अपने विरासत पर गर्व होना चाहिए जब हम जमीन से जुड़ेंगे तभी ऊंचा होंगे. कोई ऊंचा नीचा नहीं -अपना मेरा,पराया नहीं एकता एकजुटता जरूरी. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से क्या के अनुशासित जीवन शैली समर्पण प्रगति करने वालों के लिए जरूरी. हमें ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा प्रकृति खेती पर जोर देना होगा. जब हम लोगों को आजादी मिल रही थी तो लोगों को डराया गया फिर भी नहीं डिगे. प्रधानमंत्री का डिजिटल भारत का सपना गांव से होकर गुजरेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने नया नारा दिया जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिभा का भाषा में बंधना गुलामी है. हमें हर भाषा पर गर्व होना चाहिए. लाल किले की प्राचीर पर लगातार नवंबर तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां से कही गई बात का अपना महत्व होता है. इसलिए यहां से शुरू की गई लड़ाई अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी. आजादी के अमृत काल के स्वाधीनता दिवस पर मोदी ने 82 मिनट के भाषण में नए कार्यक्रम और लोकलुभावन घोषणा नहीं की.