शिप्रा की रिपोर्ट /पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जिला जेडीयू और नगर जेडीयू द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव समेत कई विधायक और पूर्व विधायक के अलावे भारी संख्या में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता मौजूद थे ।इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसका पूरी तरह निर्वाहन करूंगा । उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार की जो नीति और सिद्धांत है उसे जन-जन तक फैलाना है । उन्होंने कहा कि यह जो बिहार के गठबंधन की सरकार है वह विकसित बिहार में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा और सामाजिक समरसता कायम कर बिहार को आगे बढ़ाना है ।अभिनंदन समारोह में नगर से लेकर सभी प्रखंडों के प्रतिनिधि और भारी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ी।