शिप्रा की रिपोर्ट /गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघौच गांव के पास उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो एंबुलेंस में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वही उत्पाद विभाग की टीम ने एंबुलेंस चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दी गई है।बरामद शराब यूपी से मोतिहारी के अरेराज लेकर जा रहा था। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने तस्कर के मंसूबों पर पानी फेर दिया।दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब कारोबारियों पर शराबबंदी कानून का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। आए दिन शराब तस्करों द्वारा शराब के बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है। इतना ही नहीं शराब तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद कर शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे में एंबुलेंस भी अछूता नहीं है। ताजा मामला उस वक्त की है, जब उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक को सूचना मिली कि एंबुलेंस के द्वारा शराब की बड़ी खेप यूपी से बिहार आ रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघौच गांव के पास वाहन जांच अभियान शुरू कर दी। जांच के दौरान पहुंची एंबुलेंस को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो एंबुलेंस में बने तहखाने से भारी मात्रा में 73 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही एंबुलेंस चालक को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की एंबुलेंस से शराब की बड़ी खेप यूपी से बिहार आ रही है। इसी सुचना के आधार पर यूपी सीमा से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी शुरू की गयी।तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग ने जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो उसमे तहखाना बना कर शराब कर तस्करी की जा रही थी।एंबुलेंस से लगभग 73 कार्टन शराब रखी गयी थी। उत्पाद विभाग ने एंबुलेंस के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।एंबुलेंस चालक की पहचान पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई। यह बरामद शराब यूपी से अरेराज के लिए लायी जा रही थी। जिसकी कीमत करीब साढ़े 07 लाख रूपये आंकी गयी है।