प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो / बैंकॉक में बोले भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर, भारत-चीन के संबंध मुश्किल दौर में. विदेश मंत्री जयशंकर बैंकॉक में एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बोल रहे थे. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि चीन ने सीमा पर जो किया उसके बाद भारत का उसके संबंध अत्यंत मुश्किल दौर में गुजर रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर दोनों पड़ोसी देश हाथ नहीं मिलाते तो एशिया विश्व महाशक्ति नहीं बनेगा. विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसे शताब्दी तब होगी जब चीन और भारत साथ आएंगे लेकिन जल्दी भारत और चीन साथ नहीं आ सके तो एशिया शताब्दी मुश्किल होगी. चीन और भारत के सैनिक पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से गतिरोध की स्थिति में है. विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों में 5 मई 2020 को उपजे गतिरोध की स्थिति के समाधान के लिए अब तक 16 दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता की है. विदेश मंत्री ने यूनिवर्सिटी के छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दोनों देशों को हाथ मिलाना ही होगा.