धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली से / उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को घबराने की जरूरत नहीं, हमारे अभियान में कई रोड़े अटकाये जाएंगे -अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई पर सख्त रुख अपनाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में सातवीं बार डाली है केंद्रीय एजेंसियों ने रेड. सीबीआई टीम जाने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया घर से बाहर निकले और मीडिया से कहा मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है. सीबीआई का व्यवहार बहुत अच्छा था मैंने जांच में पूरा सहयोग किया है. मनीषा चौधरी के घर पर सीबीआई के छापे 14 घंटे तक चली. सीबीआई की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई सुबह 8:30 पर शुरू की रात 10:32 पर छानबीन खत्म हो गई. अरविंद केजरीवाल ने की के सीबीआई की छापेमारी में अब तक किसी मामले में मंत्री दोषी नहीं पाए गए हैं. यह सब करवाई अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता को देखकर किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को सीबीआई की खबर मिलते हैं काफी संख्या में आप नेता व कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो गए. केंद्रीय जांच एजेंसियों का आरोप है कि बियर से आयात शुल्क हटाने से राजस्व को नुकसान हुआ. बिना मंजूरी के ठेके खोलने की अनुमति दी गई. जबकि जाने वाली ₹30 करोड़ की राशि लौटाई गई. खुलेआम शराब के प्रचार पर कार्रवाई नहीं की गई.