कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से विशेष रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नितीश ने गया,औरंगाबाद -जहानाबाद जिलों का किया हवाई सर्वे, खराब मौसम के कारण बोधगया एयरपोर्ट पर किया गया इमरजेंसी लैंडिंग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूखे का जायजा लेने के लिए हवाई मार्ग से निकले थे. अचानक मौसम खराब हो जाने के कारण पहले डॉक्टर को डाइवर्ट कर गया एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. गया एयरपोर्ट पर करीब 5 से 7 मिनट रुकने के बाद सीएम सड़क मार्ग से वापस पटना लौट गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 घंटे किसानों को बिना कटे बिजली देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखे और किसानों को सहायता के लिए पूरी तरह तैयार रहें. मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिया कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को अनुदान का लाभ तेजी से दिलाया था कि उन्हें जल्द राहत मिल सके. मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सूखा प्रभावित किसानों को हर संभव मदद की जाएगी. इसकी सूचना बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री नितीश ने क़ृषि विभाग के अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए.