सीनियर एडिटर -जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 21 अगस्त ::जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) महिला सदस्यों की “लघु कुटीर उद्योग” का शनिवार को ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया।उदघाटनोपरांत ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि महिला टीम के कार्यों की जितनी सराहना की जाय वह कम है। उन्होंने बिहार में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और इसकी गूंज वैश्विक स्तर पर गूंजेगी।उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने जीकेसी के कार्यकाल की पहली शुरुआत हीं धमकाकेदार की है, जो समाज की महिलाओं के उत्थान मे ऐतिहासिक होगा। मुझे उम्मीद है कि इसका अनुकरण वैश्विक स्तर पर किया जायेगा।उक्त अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने कहा कि जीकेसी के महिला सदस्यों द्वारा इस लघु कुटीर उद्योग में स्वनिर्मित, अपनापन की मिठास लिए, गुजिया और ठेकुआ का निर्माण कर शुभारंभ किया गया है। अभी आने वाली महान पर्व तीज के अवसर पर मुझे उम्मीद है कि ससमय उपलब्ध कराने की संकल्प के साथ आपूर्ति आर्डर बुकिंग का काम दिनों दिन बढ़ती रहेगी।बिहार की महिला प्रदेश अध्यक्ष नंदा कुमारी एवं उनकी टीम के सदस्यों ने बताया की आज शुभारंभ के दिन से ही आपूर्ति आर्डर बुकिंग का काम प्रारंभ कर दिया गया है।बिहार की महिला प्रदेश अध्यक्ष नंदा कुमारी ने बताया कि प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन का यह सपना है कि समाज की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में बढ़ावा, उन्नति एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कुटीर उद्योग के माध्यम से बाजार की व्यवस्था कर गृहणियों द्वारा तैयार सामानों को बृहद रूप में बेचा जाए। इस नेक काम की शुरुआत का जिम्मा उनके द्वारा जीकेसी बिहार की महिला प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम को सौंपा गया।उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में ही महिला प्रदेश अध्यक्ष की टीम ने अपने सतत प्रयास से प्रबंध न्यासी के सपनों को मूर्त रूप देकर इसे धरातल पर उतारा है।जीकेसी बिहार और पटना जिला की टीम ने लघु कुटीर उद्योग को धरातल पर लाकर पूरे वैश्विक स्तर पर अग्रणी राज्य के रूप में अपना नाम दर्ज करा दिया है।उक्त अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों को गुजिया- ठेकुआ खिलाकर इसके गुणवत्ता की परख भी की गई। सभी लोगों ने गुजिया और ठेकुआ के स्वाद को दिव्य बताया और उदघाटन के मौके पर ही आगामी 30 अगस्त 2022 को होने वाले तीज पर्व के लिए भारी मात्रा में अग्रिम आर्डर भी दिया गया।उक्त अवसर पर रश्मि सिन्हा, वंदना सिन्हा, आराधना कुमारी, रचना कुमारी, सलोनी वर्मा, नीना सिन्हा, आरती वर्मा, पुष्पमाला कुमारी, विभा सिन्हा, अनुराग समरूप, दिलीप कुमार सिन्हा, निलेश रंजन, मुकेश महान, धनंजय प्रसाद, पियूष श्रीवास्तव, सुशांत सिन्हा, आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, अमित वर्मा, सुनील कुमार सिन्हा , प्रसून श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यलोग उपस्थित थे।