कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली से /सीबीआई की कार्रवाई से लोग गुस्से में -मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा गिरफ्तारी हुई भी तो काम नहीं रुकेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया के विरुद्ध सीबीआई कार्रवाई कर रही है वह केंद्र सरकार की इशारे पर किया जा रहा है. इसे पूरे देश की जनता में आक्रोश है. दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सीबीआई की रेड से भ्रष्टाचार की जांच के लिए नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल और उनके कार्यों को रोकने के लिए हो रही है. अगर मुझे सिविल गिरफ्तार भी कर लेती है तो दिल्ली के काम नहीं रुकेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम किसी भी जान से नहीं डरते पहले भी सीबीआई की रेड हुई है. सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में नामजद 8 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया. दिल्ली में शराब लाइसेंस में कथित घोटाले की जांच के दायरे में कई नाम शामिल है.