प्रिया सिन्हा -CIN ब्यूरो / विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्राजील में कहा – पूर्वी लद्दाख में गलवान की समस्या नहीं सुलझी, चीन ने समझौता नहीं माना. ब्राजील के साओ पाउलो में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि रिश्ते भरोसे की बुनियाद पर बनते हैं वह हमारे पड़ोसी हैं हर कोई अपने पड़ोसी के साथ मिलजुल कर रहना चाहता है. निजी जीवन में और देश के तौर पर लेकिन हर कोई उचित शर्तों के साथ एक साथ आगे बढ़ सकता है. एक दूसरे का सम्मान ही रिश्ते को आगे बढ़ाता है. लेकिन चीन के मामले में ऐसा नहीं है. चीन के द्वारा सीमा समझौते का उल्लंघन किया गया. गलवान में जो कुछ हुआ वह पूरी तरह एकतरफा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 1990 के दशक में चीन के साथ हमारे समझौते थे. इसमें उनके उल्लंघन नहीं करने की बात कही थी. विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे बीच रिश्ते कठिन दौर में गुजर रहे हैं. पैंगोंग झील इलाके में हिंसक झड़प हुई थी. गतिरोध के बीच अब तक 16 राउंड की कोर कमांडर लेबल के बातचीत पूरी हो चुकी है लेकिन समाधान अभी तक नहीं निकल सका है.