धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की बड़ी घोषणा -बोले “भारत जोड़ो यात्रा” एक तपस्या की तरह. राहुल गांधी ने कहा किया जाता लोगों को एकजुट करने के लिए मैं कर रहा हूं. राहुल गांधी ने एक बड़ी तपस्या करार दिया. सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुकदमा करने के लिए लोगों को भी जाना ही होगा. पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ यात्रा को लेकर सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा की. राहुल गांधी के साथ चर्चा में 150 संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान सांसद राहुल गांधी ने देश की यात्रा में हिंसा में विश्वास रखने वालों के अलावा सभी लोगों का स्वागत है. राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चतरा में कोई कांग्रेस का झंडा नहीं है वह लोग तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल होंगे. सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को तिरंगा के महत्व के बारे में भी कार्यक्रम में बताया. सांसद राहुल गांधी जल्द भारत जोड़ो यात्रा पर निकलने वाले हैं.