कौशलेन्द्र पाराशर : बड़ी खबर राजधानी पटना सामने आ रही है जहां राष्ट्रीय जनता दल की एक एमएलसी के ठिकानों पर केंद्र की सीबीआई की छापेमारी हुई है आज सुबह हुई इस कार्रवाई के बाद राजद खेमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के पीछे स्थित राजद एमएलसी सुनील सिंह के ठिकाने पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार अनिल सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई बिस्कोमान भवन में भी की जा रही है। सुुनील सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं। इस कार्रवाई का किस कारण से की जा रही है यह भी स्पष्ट नहीं है लेकिन जिस तरह से जांच में जांच एजेंसी कार्रवाई के लिए पहुंची है। लेकिन कुछ दिन पहले जिस तरह राबड़ी देव को सुनील सिंह राखी बांधते हुए नजर आई थी, उसके बाद ईडी की यह कार्रवाई उससे ही जोड़ कर देखी जा रही है।बता दें कि बीती रात ही तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद ने अपने सभी एमएलसी और विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने ईडी और दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसियों से सतर्क रहने के लिए कहा था लेकिन इस बैठक के कुछ घंटे बाद ही राजद एमएलसी के ठिकाने पर केंद्रीय जांच एजेंसी छापेमारी के लिए पहुंच गए।