सौरभ निगम -दिल्ली / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी” मिले कदम जुड़े वतन” नारे के साथ कन्याकुमारी से करेंगे यात्रा की शुरुआत. कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारत जोड़ो. कांग्रेस पार्टी के द्वारा लोगों,टैगलाइन, वेबसाइट और पुस्तिका भी जारी कर दी गई यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है. यह जत्रा 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर करीब 5 माह में कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर तय करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश ने कार्यक्रम का रूपरेखा पर पत्रकारों से चर्चा की. एक जातरी शुरू से आखरी तक पदयात्रा करेंगे. जिन राज्यों से यह यात्रा नहीं गुजर रही है उन राज्यों के 100 अतिथि यात्री शामिल होंगे. इस यात्रा को दलगत नहीं बनाया जा सकता है कांग्रेस ने कहा. इसलिए इस जात्रा में कांग्रेस पार्टी के झंडा के बजाय तिरंगा झंडा होगा.