प्रिया की रिपोर्ट – प्रखंड के मुख्यालय के प्रांगण में माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ो वृद्ध महिला व पुरुष के साथ वृद्धापेंशन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड अंतर्गत भारी संख्या में वृद्ध व विधवा महिलाये वृद्धापेंशन से वंचित है। इधर झारखंड सरकार ने जीरो टेंडर्स के तहत विधवा पेंशन करने को कहा गया लेकिन आज यहां पर मौजूद एक सो साल से ज्यादा विधवा महिला मेनू टुडू है जो पैर से दिब्यांग है जो अब तक विधवा पेंशन से वंचित है। वर्तमान में बाबूलाल मरांडी विधायक रहते हुए तिसरी प्रखंड के ये हाल है। बीते 15अगस्त को जो भारत में अमृतउत्सव मनाया जा रहा था लेकिन उसी दिन कोदईबांक के दर्जनों महिला गांधी स्मारक के नीचे 15 अगस्त के दिन धरना दिया उसके बावजूद भी अभी तक विधवा पेंशन नहीं मिला। आज तिसरी ब्लॉक मुख्यालय में धरना दिया हूं जब तक विधवा महिला का समस्या दूर नहीं किया जाएगा तब तक हम तिसरी ब्लॉक मुख्यालय के अंदर ही धरना जारी रहेगा। धरना के कुछ देर बाद धरना स्थल में विडिओ और सीओ पहुंचे और कहे एक सप्ताह के अंदर जितना विधवा वृद्धापेंशन नहीं हुआ सभी का ऑनलाइन किया जाएगा। लेकिन जो धरना के दौरान महिला पहुंची वे सब का ऑन द स्पॉट ब्लॉक के सबंधित पदाधिकारी धरना स्थल में बैठ कर विधवा वृद्धापेंशन किया गया। इस मौके पर माले नेता मंटू शर्मा, मुन्ना गुप्ता,लखन यादव, डा. राजकुमार राम, सिकंदर राम,छोटी यादव, प्रकाश यादव, बालेश्वर यादव आदी दर्जनों लोग मौजूद थे।