प्रिया -लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के इचाक गांव में बुधवार की रात मानसून बारिश के दौरान मोजम्मिल अंसारी पिता मुस्ताक अंसारी का कच्ची मकान गिर कर ध्वस्त हो गया। हालांकि इस दौरान घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद घर के लोग अफरा तफरी मच गया। पीड़ित मोजम्मिल अंसारी ने बताया कि मानसून बारिश से घर का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पास में ही लोग सोएं हुए थे। गरिमत रही कि दीवार दूसरे तरफ गिर गई। जिससे घर में रखे खाद्य सामग्री, कपड़े आदि भीग कर बर्बाद हो गए है। जिससे लगभग पचास हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रखंड एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से उनकी परेशानियों व आने वाले भारी बरसात के मौसम को देखते हुए उचित मुआवजे की मांग की है। इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया शशि कुजूर को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।