कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से दिया इस्तीफा, क्या बीजेपी में होंगे शामिल? जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पांच पन्ने की चिट्ठी भेजी है. गुलाम नबी आजाद ने अपने पत्र में राहुल से लेकर इंदिरा. गांधी तक का जिक्र किया है. गुलाम नबी आजाद ने अपने पत्र में संगठन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए. गुलाम नबी आजाद ने अपने पत्र में लिखा कि 1970 के दशक में पार्टी में शामिल होने के बाद से कांग्रेस के साथ अपने लंबे जुड़ाव का जिक्र किया. आजम खान ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को दरकिनार कर अनुभव हीन नेताओं की नई मंडली पार्टी के मामलों में दखल देने लगी है. राहुल गांधी द्वारा सरकारी अध्यादेश को पूरे मीडिया के सामने फाड़ने से देश और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों कमजोर साबित हुए थे. सूत्रों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हो सकते हैं गुलाम नबी आजाद.