प्रिया सिन्हा -झारखण्ड / मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला, बोले 5 महीने पहले से सत्ता से बेदखल मुझे करना चाहती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं झारखंड का बेटा हूं कोई इतनी आसानी से मुझे तोड़ नहीं सकता. मैं आदिवासी का बेटा हूं. केंद्र सरकार हमारी रॉयल्टी का लाखों-करोड़ों दबा कर बैठी है. जब हमने इसकी मांग की तो वह जांच एजेंसी हमारे पीछे लगा कर हमको परेशान कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी झारखंड की जनता. मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि राजभवन से मेरे खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है मुझे पता है क्या होगा. लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दूंगा. झारखंड की जनता से हेमंत सोरेन ने कहा कि आपका साथ और विश्वास ही हमारी ताकत है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के बीच लोकपाल में हुए केस का भी जिक्र करते हुए कहा कि विरोधी जितने भी ताकत लगा दे झारखंड सरकार को हिला नहीं सकते हो. झारखंड में चुनाव आयोग का मंतव्य राज्यपाल को प्राप्त होने के बाद सरकार में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कल हीCM हेमंत सोरेन ने महागठबंधन दल के नेताओं की बैठक की.