प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज. कांग्रेस पार्टी की स्थिति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज हो रही है जिसमें पार्टी अध्यक्ष चुनाव से जुड़े कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष के चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की स्वीकृति देने के साथ ही सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा प्रकट किया जा सकता है. गुलाम नबी आजाद की स्थिति के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक भी होगा. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाए कि कांग्रेस नेतृत्व चुनाव के नाम पर धोखा दे रहा है. कांग्रेस पार्टी ने उन पर पलटवार करते हुए पार्टी का धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि डीएनए मोदी मय हो गया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी हो जानी थी.