प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज पटना में हरितालिका तीज की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय के आई. क्यू. ए. सी. द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता को आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में मनोविज्ञान विभाग की छात्रा पूजा कुमारी प्रथम, जन्तुविज्ञान विभाग की छात्रा मतशा मतीन और शिवानी कुमारी क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं । निर्णायक मंडल में डॉ. मुकुन्द कुमार, डॉ. विनय भूषण कुमार एवं डॉ. नीरज कुमार रंजन शामिल थे । वहीं मंच संचालन डॉ. शशि प्रभा दूबे ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बच्चों से अपनी कला एवं संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वन किया। सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना करते हुए डॉ. श्यामल किशोर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम परंपरा एवं आधुनिकता के सम्मिश्रण की मिसाल पेश करते है । आई. क्यू. ए.सी. की समन्वयक डॉ. रूपम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभारने का सुंदर अवसर प्रदान करते है और आई. क्यू. ए. सी. विद्यार्थियों के सॉफट स्किलस को विकसित करने के उद्धेश्य से भविष्य में भी ऐसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी । इस अवसर पर प्रो अंजलि प्रसाद, प्रो नूतन, प्रो नूपुर, प्रो शिवम यादव, प्रो उषा किरण प्रो दीपिका के साथ काफी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी) टी.पी.एस. कॉलेज, पटना