कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहली बार लिखा पत्र. अन्ना हजारे ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के बारे में लिखा खबरें पढ़ कर बहुत दुख हुआ. अन्ना हजारे ने याद दिलाया अरविंद केजरीवाल को कि आपके किताब में कई आदर्शवादी बातें लिखी गई है. अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाया लगता है कि आप मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श भूल गए और इसलिए नई आबकारी नीति लेकर आए हैं. अन्ना हजारे का पत्र इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाया आप एक ऐतिहासिक आंदोलन से जन्मे हैं उसको नुकसान ना पहुंचाएं. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली सरकार के आबकारी नीति पर भी सवाल उठाया. पत्र लिखकर अन्ना हजारे ने आबकारी नीति की निंदा की.