कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /CM नितीश कुमार को राजनीति में कमजोर कहने वालों के मुंह पर लगा करारा तमाचा, बिहार के कानून मंत्री कार्तिक मास्टर के इस्तीफा को राज्यपाल बिहार ने किया स्वीकार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले उनको विधि विभाग का जिम्मा सौंपा था, कल दिन में मुख्यमंत्री ने पुनः गन्ना विभाग का मंत्री बनाया और कानून विभाग वापस लिया. कानून विभाग वापस लेने के कारण ही कार्तिक मास्टर ने अपना इस्तीफा दिया. नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति में कमजोर दिखाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है कार्तिक मास्टर का इस्तीफा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस और सुशासन के लिए जाने जाते हैं. सीएम नीतीश को आने वाले समय में प्रधानमंत्री की राजनीति करनी है. इसी को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार ने तेजस्वी के सामने अपना रोस प्रकट किया और तेजस्वी ने इस्तीफा के लिए उन को निर्देशित किया. सूत्रों का कहना है कि बिना तेजस्वी यादव के निर्देशित किए कार्तिक मास्टर का इस्तीफा नहीं हो सकता था. कार्तिक मास्टर का इस्तीफा JDU -राष्ट्रीय जनता दल का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सीएम नीतीश पर रोज व्यंग बाण छोड़ा जा रहा था. विपक्ष के तीर को CM नीतीश कुमार ने निष्क्रिय कर दिया.