प्रिया सिन्हा -CIN ब्यूरो / भारत के सच्चे दोस्त, 1990 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त शीत युद्ध समाप्त कराने वाले मिखाईल गोर्बाचेव का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया. रशियन राष्ट्रपति का जन्म 2 मार्च 1921 को दक्षिण रूस के एक गांव में हुआ था. रूस के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय मास्को से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोर्बाचेव के बारे में कहा भारत ने अपने सच्चे मित्र को खो दिया. उनके पास यह देखने की असीम शक्ति थी कि अलग भविष्य संभव है और जिनके पास उसे हासिल करने के लिए अपना पूरा कैरियर दांव पर लगा देने का साहस था. रूस के विकास में उनका बड़ा प्रभाव रहा. रशियन संघ के आठवें राष्ट्रपति बने थे. 91 साल के उम्र में ली अंतिम सांस, कई वर्षों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने बिना खून खराबे शीत युद्ध को समाप्त करवाया था. उनके मृत्यु की खबर जैसे दिल्ली पहुंची देश में शोक की लहर दौड़ गया. प्रधानमंत्री मोदी सहित देश के सभी वरिष्ठ मंत्रियों ने उनको याद कर श्रद्धांजलि दी और दुख व्यक्त किया.