सन्नी मिश्रा की रिपोर्ट / आज अचानक संयुक्त रूप से डीएम आनंद शर्मा और एसपी लिपि सिंह का सदर थाना का औचक निरक्षण करने पहुंचने से पूरे सदर थाना एक्टिव मोड में दिखे। थानाध्यक्ष समेत पुलिस के कनीय अधिकारी सभी वर्दी में तैनात दिखे।तकरीबन आधे घंटो की इस औचक निरक्षण में डीएम और एसपी ने लंबित कांडो का निरक्षण करते हुए अविलंब निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिए।साथ ही सहर में ट्रैफिक और पुलिस की हर चौक चौराहे पर तैनाती के साथ सहर के हर मुहल्ले व रोडों पर पुलिस की गशती को लेकर दिए निर्देश।वहीं जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मीडिया को बताया की हम लोग अलग – अलग कार्यालय का औचक निरक्षण करते हैं की वहां की गतिविधियां क्या चल रही है।उन्होंने कहा की ये एक शॉर्ट मीटिंग थी, साथ ही टाउन की ट्रैफिक व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर आगे की कारवाई क्या होगी इसको लेकर हम लोगों ने एक रिव्यू किया है और आगे की कारवाई की है।वहीं एसपी लिपि सिंह ने कहा की थाने में जो पहले निरक्षण के दौरान टारगेट दिए गए थे उसका रिव्यू करने आए थे, साथ ही पेट्रोलिंग एवं जो भीपैदल व्यवस्था है उन बिन्दुओं पर बात की गई है।