चंडीगढ़, मेनीका मंडल : एक खुफिया ऑपरेशन के तहत पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश के दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार करते हुए एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ये तस्कर बड़े पैमाने पर हथियारों के अवैध निर्माण और मध्य प्रदेश से पंजाब व अन्य राज्यों में सप्लाई में शामिल रहे हैं। पुलिस को इनके कब्जे से 55 पिस्तौलों का एक बड़ा जखीरा मिला है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के जिला खरगोन के गांव रतवा निवासी भोरेलाल उर्फ मनीष बड़े और जिला बुरहानपुर के ग्राम दत्त पहाड़ी निवासी कैलाश मल सिंह के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से उक्त दोनों तस्करों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह के नेतृत्व में सीआई अमृतसर की 15 सदस्यीय टीम को मंगलवार को मध्य प्रदेश भेजा गया था। यह टीम गुरुवाप्र को इन दोनों हथियार सप्लायरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में कामयाब रही। ऑपरेशन अभी जारी है।