प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट, झारखण्ड /साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में शुक्रवार की देर शाम गंगा पुल निर्माण स्थल के समीप स्नान कर रहे तीन बालक मरगंग में लापता हो गए।मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बालकों को ढूंढना शुरू किया। वहीं सदर सीओ अब्दुस समद व मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने वहां पहुंच मामले की जानकारी ली।जानकारी के अनुसार महादेवगंज, गोढ़ी टोला निवासी आदित्य कुमार,भोला व कृष्ण कुमार एक अन्य बालक बुंडू के साथ मरगंग मे नहाने गए थे। 3 बालक मरगंग में नहाने उतर गए।जबकि बालक बुंडू सभी की साईकिल व अन्य सामान की देखभाल किनारे पर कर रहा था।इस बीच काफी देर तक बाहर नहीं आने पर किनारे बैठे बालक बुंडू ने इस बात की सूचना जाकर अपने गांव में दी। जिसके बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच बालकों की खोजबीन की।लेकिन रात होने के कारण खोजबीन करने में सभी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था फिर शनिवार की सुबह ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर सभी किशोरों खोजबीन में लग गए।इधर गुस्साए ग्रामीणों ने एन एच 80 को जाम कर दिया।वही ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन करते हुए मरगंग से एक युवक का शव बरामद किया हैं।इधर घटनास्थल पर एनडीआरएफ कि टीम पहुँच कर लापता बच्चे की खोज बिन शुरू कर दी है।वही पुलिस ने घटनास्थल पर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।फिलहाल खबर भेजे जाने तक घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है और किशोरों को ढूंढने का प्रयास जारी हैं।इधर लापता हुए लोगों के घर में कोहराम मचा है परिजन चीख चिल्ला के रोते रोते बेहोश हो जा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना की झारखंड के मात्र साहिबगंज जिला में गंगा बहती है आये दिन इस तरह की घटना होते रहती है लेकिन यहां एनटीआरएफ की टीम नही रहने के कारण इस तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने साहिबगंज मेंNDRF कार्यालय खोलने की मांग की है।