कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बना, विश्व की सबसे बड़ी 5वीं अर्थव्यवस्था, भारत में ब्रिटेन को पछाड़ा. भारत में चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए जीडीपी के अधिकारी के आदेश जारी किए हैं. भारत दुनिया में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी वृद्धि दर 13:5प्रतिशत रहा. भारत के लिहाज से आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. ब्रिटेन को पछाड़ भारत बना दुनिया का सबसे पांचवी अर्थव्यवस्था. भारत के आगे सिर्फ अमेरिका चीन जापान ही हैं. अर्थशास्त्रीओ का अनुमान है कि आगे और बढ़त जारी रहेगा. भारत एक दशक पहले बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 11वें स्थान पर था. जबकि ब्रिटेन उस समय पांच नंबर पर था. भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 854.7 अरब डॉलर था. आईएमएफ की जारी आंकड़ों और मार्च तिमाही के अंत में डॉलर के विनियम दर के आधार पर ब्लूमवर्ग ने जानकारी दी है.