लुधियाना, निखिल दुबे – तेज रफ्तार ट्रक ने मंदिर को टक्कर मार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में मंदिर में स्थापित शिवलिंग टूट गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाइवे रोड के किनारे साहनेवाल से लुधियाना की ओर जाने वाले सड़क के किनारे बने शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग व नंदी जी, महावीर महाबली हनुमान जी के स्थान पर शनिवार को तड़के पांच बजे तेज रफ्तार कंटेनर ने भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग में टक्कर मारकर तोड़ दिया।
जिसके बाद फुटपाथ पर टकराते हुए फंस गया। टक्कर होने का बाद ड्राईवर मौके से फरार हो गया। इस मामले का पता तब चला जब टक्कर हुई उस समय तेज आवाज आई। तेज आवाज सुनकर आस पास में काफी संख्या लोग एकत्रित हो गए। वही इस मामले का पता चलने पर हिंदू संगठन के लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए। माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। घटना का पता चलते ही थाना साहनेवाल के पड़ते कंगनवाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची ।
घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के सेवादार डिंपल जूगियाना, मंगल सिंह हेमराज, घग्नी, जेसीबी वाले जोगिंद्र सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पासवान, भाजपा नेता अभी मिश्रा, चेयरमैन राम सिंह, जितेंद्र कुमार, राज सिंह, मुकेश मिश्रा, ने पुलिस को बताया की केंटेनर चालक इतना तेज रफ्तार से चला रहा था की गाड़ी को कंट्रोल नही कर पाया जिसके बाद अनियत्रित होकर सड़क के किनारे ग्रिल से बंद मंदिर को तोड़ते हुए शिवलिंग को तोड़ते हुए दस मीटर की दूरी तक घसीटते हुए फुटपाथ पर जा टकराया। जबकि ड्राइवर को कोई नुकसान तो नहीं हुई पर गाड़ी बुरी तरह से फंस गई वह ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर के मालिक से बातचीत करके ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया तब जाकर माहौल शांत हुआ। जिसके बाद कंटेनर को दो जेसीबी मशीन की मदद से फुटपाथ से निकाला गया उसके बाद पुलिस ने मंदिर के मेंबर और हिंदू संगठन के लोगों के साथ थाने पहुंच गए। वही केंटेनर मालिक ने बताया कि जो भी मंदिर में टूटी हुई है वह कल से काम शुरू करवा दिया जाएगा तब जाकर माहौल शांत हुआ।
जिस जगह पर हुआ है हादसा उस मंदिर का इतिहास मंदिर के मुख्य सेवादार डिंपल जुगियाना ने बताया कि ये मंदिर पिछले ढाई सौ साल पुराना मंदिर है जिसमें हर त्यौहार में जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस मंदिर की खासियत यह है कि पिछले ढाई सौ साल पुराना इस मंदिर में बजरंग बली धरती से निकले थे। जिसके बाद इस मंदिर में हमारे दादा परदादा पूजा करने लगे। उसके बाद भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित किया गया और तब से यहाँ पूजन हमेशा इस मंदिर में किया जा रहा है वही इस मंदिर में जो भी भक्तजन सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ श्री हनुमान जी का पूजन करते हैं ।उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।