सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और महंगाई के लिए बोला हमला. कांग्रेस पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर निशाना साधा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार संवेदनशील है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि एक सशक्त विपक्ष होने के नाते आप लोगों से जुड़े विषय को उठाना कांग्रेस का काम है और कांग्रेस पार्टी उठाती रहेगी. जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी सांसद और सड़क पर महंगाई के खिलाफ जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. देश के अंदर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है पर सरकार असंवेदनशील बनी हुई है. मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल को देखते हुए सवाल उठाना लाजिमी है. जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ कारपोरेट कर में कटौती की गई ताकि सरकार को धनपति मित्रों को फायदा मिल सके.