कौशलेन्द्र पाराशर -पटना /CM नितीश कुमार के ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे फरियादी, मुख्यमंत्री नितीश अफसरों को दे रहे हैं कार्रवाई के निर्देश.राज्य की जनता-जनार्दन को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो एवं उनके परेशानियों का तत्काल निवारण हो इसी लक्ष्य के साथ ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में पहुंचकर राज्यभर से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।एक फऱियादी ने सीओ की माफियागिरी को लेकर मुख्यमंत्री कि शिकायत की।फरियादी ने मुख्यमंत्री ने कहा कि जमाबंदी में सीओ घालमेल कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा कि देखिए इस मामले को। जमाबंदी को लेकर परेशानी है। वहीं दूसरे फरियादी ने भी जमीन से जुड़े मामले की ही शिकाय़त की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि कागज के लिए कर्मी पचास हजार रू मांग रहा है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कहा कि इससे कई हजार रू मांगे जा रहे हैं।