विवेक राज -गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के अहिरौली दुबौली गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से चावल बेचने का ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका पर आरोप लगाया है साथ ही ग्रामीणों के विरोध के बाद चावल को वापस मंगाया गया लेकिन 4 बोरा चावल खरीदार लेकर भागने में सफल रहे। वही स्थानीय लोगों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर रखे गए चावल और बाइक से चावल की बोरी लेकर भागते हुए खरीदारों का वीडियो मोबाइक कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायर वीडियो के आधार पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है । दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट प्रखण्ड के अहिरौली दुबौली पंचायत के वार्ड संख्या 1 में स्थित संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 में आरोप है कि बच्चो के खाने के लिए रखे गए चावल को केंद्र की सेविका रीता देवी द्वारा सुपरवाइजर अमरीन अंसारी के मिलीभगत से 12 बोरी चावल की बिक्री कर दी गई थी। इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगो को हुई तब लोगो ने इसका जमकर विरोध किया। विरोध के बाद 12 बोरी चावल को वापस मंगवाया गया। साथ ही दो बाइक पर सवार व्यक्ति द्वारा चार बोरी चावल लेकर चलते बने ।वायरल हो रही वीडियो में साफ नजर भी आ रहा है।वही इस संदर्भ में सीडीपीओ आशा कुमारी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टाल मटोल रवैया अपनाते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।वही सीडीपीओ द्वारा की गई मामले की लीपापोती के बाद डीपीओ सीमा कुमारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मामले मेरे जानकारी में नही है जल्द ही इसपर जांच कराकर जांच रिपोर्ट मांगी जायगी।