प्रिया की रिपोर्ट /लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक उर्फ बलि पाठक ने नगर पंचायत विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत विभाग की ओर से नगर पंचायत क्षेत्र में तीन माह पूर्व तीन हजार स्ट्रीट लाइट लगाया गया था। जिसमे तीन हजार स्ट्रीट लाइट में एक हजार स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा बिल विभाग में जमा कर पदाधिकारियों की ओर से पास करने को लेकर वार्ड पार्षदों को दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकतर जगहों पर स्ट्रीट लाइट खराब रहने के कारण इसे बनाने को लेकर ना तो विभाग के कनीय अभियंता, बिजली मिस्त्री एवं पदाधिकारियों को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मा पर्व में भी वार्डो में अंधेरा रहने के कारण सभी वार्ड पार्षदों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत दस बार नगर पंचायत विभाग के पदाधिकारियों के पास किए लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब वार्ड पार्षद नियम और कानून पर उतर जाएंगे तो पदाधिकारी तुरंत वार्ड पार्षदों की बात सुनेंगे।