चंडीगढ़, शशिकांत मिश्रा : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर से लुधियाना के रास्ते में पड़ने वाले में दो टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की है. संगरूर दौरे पर पहुंचे सीएम मान ने कहा कि कंपनी ने उनसे छह महीने का वक्त मांगा था और समय न देने पर 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि अगर कोई और सरकार होती तो कंपनी को छह की बजाय 10 महीने का समय दे देती. लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसा न करके उनका कॉन्ट्रैक्ट ख़तम करने का फैसला लिया है. सीएम मान कहा है कि वाहन खरीदते वक्त रोड टैक्स किस बात का देते हैं. उन्होंने कहा कि संगरूर से लुधियाना के लिए रास्ता 70 किलोमीटर का है और इसी बिच 2 टोल पड़ते है. गाड़ी लेते वक्त हम आठ फीसदी रोड टैक्स किस बात का देते हैं. उन्होंने कहा कि इस टोल को छह महीने और बढ़ाने की फाइल उनके पास आई थी, जिसमें कहा गया था कि कोरोना के समय और किसान आंदोलन के कारण टोल को घाटा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गलत कानून बनाए जाएंगे तो उसका पैसा राज्य क्यों दें? इसका भरपाया केंद्र सरकार को करना चाहिए था. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का एक पैसा लूटने नहीं दिया जाएगा, जो लूटा गया है वो ब्याज के साथ वापस किया जाएगा. उन्होंने कहा, ”इससे पहले कोई सीएम टोल प्लाजा में नहीं आया होगा. एसी कमरों में बैठकर साइन होते हैं, इसलिए मैं एलान करने आया हूं कि आज रात 12 बजे से धुरी और अमरगढ़ दोनों टोल प्लाजा बंद कर दिए जाएंगे.”