प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट – सीतामढ़ी में राजनीत रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दौरा हुआ। जनसुराज के मद्देनजर जिले का दौरा किया इस दौरान प्रेस वार्ता कर इन्होंने बिहार मेंa हुई राजनीति घटना चक्र पर भी चर्चा की और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक नई सोंच के साथ जनसंपर्क अभियान में जुट गए है। नीतीश कुमार के तीन दिवसीय दिल्ली दौरा पर इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को फिलहाल बिहार पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि न कि विपक्ष को गोलबंद करने की। अब नीतीश कुमार की विश्वसनीयता जनता के बीच कितनी है ये जनता जान चुकी है। मुझे नही लगता है कि विपक्ष की गोलबंदी से विशेष फर्क पड़ने वाला है। नीतीश कुमार की पहल देश की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव नही आ सकता है।इधर दूसरी ओर राम नाम को लेकर प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला ,उन्होंने कहा की सीतामढ़ी माता सीता की नगरी है लेकिन यहां की जो हालत है उसको देखने से यही लगता है की आज की तारीख में भी बहुत कुछ करने की जरूरत है ।