प्रिया की रिपोर्ट : सीतामढी जिला के बेलसंड प्रखंड अंतर्गत पताही पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का उद्घाटन डीडीसी विनय कुमार , एसडीएम शिवानी शुभम, बीडीओ मयंक कुमार, जिला परिषद् जानकी कुमारी, मुखिया शंभू कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीडीसी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदत सुविधा के अपने आदत में शामिल करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफाई के बाद कचरे को यत्र तत्र फेंकने के बजाय कचरे को छांट कर उसे निर्धारित स्थान पर रखने को कहा। एसडीएम शिवानी शुभम ने कचरा प्रबंधन के लिए आमलोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। कचरा प्रबंधन के दिन लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पंचायत के सभी चौक चौराहों पर ठोस एवं तरल कचरा के लिए अलग अलग डस्टबिन रखा गया है। वहां से कचरे के उठाव के लिए आठ ठेला एक ई रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है।सभी लोगों ने हरी झंडी दिखाकर कचरे की गाड़ी को रवाना किया। जहां से कचरे उठाकर वार्ड नं०12 में रखा जायेगा। मौके पर जिला स्वच्छता समन्वयक शंकर शंभू, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक कशिश राज, भाजपा नेता प्रवीण कुमार, जाफरपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह, रूपौली पंचायत के मुखिया संजय बैठा, लोहासी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगन्नाथ महतो, भंडारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुशील वर्मा, सरपंच राजकुमार शर्मा, सहित सुरेंद्र सिंह , कृष्णनंदन झा, अमर चौधरी, नन्हे सिंह,जन्मेजय वर्मा, रामाशीष चौधरी मौजूद थे।