शिप्रा की रिपोर्ट /पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कसा तंज.नीरज कुमार ने कहा आरसीपी सिंह दिल्ली क्यों गए थे वह भी हार के नागरिक नहीं है. आरसीपी सिंह के बोलने का कोई औचित्य नहीं है जिनको पार्टी ने विश्वासघाती करार दिया हो. इन पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं.आरसीपी सिंह को जेडीयू नेताओं का बयान क्या खटकता है पता नहीं लेकिन उनकी वजह से पार्टी 43 सीट पर आ गई घर में रहकर वह आग लगा रहे थे चेहरा बेनकाब हो गया RCP सिंह का. नालंदा के इस्लामपुर में पार्टी चुनाव हार गई और आरसीपी सिंह के परिजन संपत्ति लिखवा रहे थे उन पर जो आरोप लगे उनका जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं.नीरज कुमार ने कहा कि आखिर RCP सिंह दिल्ली क्यों गए थे क्या करने दिल्ली गए थे.नीरज कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पर भी जोरदार हमला बोला और कहा लोकतंत्र में भाषा अच्छी रखी है यही सिखाया गया है सांस्कृतिक के राष्ट्रवाद। क्या यह अटल और आडवाणी जी का भाजपा नहीं रहा। कोई अगर किसी से मिल रहा है तो क्या भारतीय जनता पार्टी रोक देगा, बीजेपी का औकात है रोक देने का।