कुल्लू-मनाली, निखिल दुबे : हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को कांगड़ा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगंवा को करोड़ो की सौगातें दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव पर उठाए जा रहे सवालों पर भी पलटवार किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में प्रगतिशील हिमाचल अभियान के तहत 75 कार्यक्रमों का लक्ष्य लेकर चल रही है, और अब तक 33 कार्यक्रम हो चुके है। इस कार्यक्रम के तहत फ़िलहाल 2-2 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है जल्द इसे और बढ़ाया जाएगा।
वहीं कांग्रेस की ओर से सरकार के इस कार्यक्रम पर उठाये गए सवाल और हाईकोर्ट जाने की चेतावनी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा उनके लिए हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट दोनों के दरवाजे खुले है। यह कुछ और नहीं बल्कि कांग्रेस की बौखलाहट है। इस बात का अंदाज़ा उनके आटे को लीटर में मापने संबंधी बयानों से लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वो चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं और उनकी भी चुनी हुई सरकार है। वो जनता के लिए काम कर रही है और करती रहेगी। कांगड़ा सदर से पूर्व में विधायक रह चुके सुरेंद्र काकू की ओर से अब फिर से कांग्रेस में वापसी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कोई अंतर नहीं पड़ता। यहां से बड़े नेता उनके दल में शामिल हो चुके हैं।