प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /नम आंखों से दी गयी गणपति बप्पा की विदाई.पटना महाराष्ट्र मंडल के सात दिवसीय गणपति उत्सव का समापन हुआ ।सांगली से आये झांझ पदक विशेष धून पर थिरकते भक्तों ने किया बप्पा को विदा. महाराष्ट्र मंडल के सात दिवसीय गणपति उत्सव का श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के बाद समापन हो गया। इस दौरान गणपति भक्तों ने नम आंखों से बप्पा को विदाई दी। भक्तों ने बप्पा को फिर से आने के आग्रह के साथ विदाई दी।इस दौरान पूजा के सचिव संजय भोसले व अन्य भक्तों ने विधि विधान से विसर्जन पूजा किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रथम पूज्य गणेश सबके देवता हैं और वे सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। सात दिनों के दौरान जिन भक्तों की मनोकामना पूर्ण हुई उन्होंने बप्पा को भेंट चढ़ाया।पूजा के सचिव संजय भोसले ने बताया कि चुकी 2 वर्ष करोना काल के समय पूजा व्यवस्थित ढंग से नही की जा रही थी लेकिन इस साल बहुत ही भव्य तरीके से पूजा किया गया महाराष्ट्र के मुंबई में लालबाग की मूर्ति की स्थापना जिस प्रकार होती है बिहार की राजधानी पटना के महाराष्ट्र मंडल में इस बार गणेश पूजन का आयोजन किया गया। आज उन्होंने उन्होंने बतलाया कि इस साल भगवान गणेश के सर पर 200 ग्राम की लगाई गई है आज उन्होंने बतलाया कि बिहार के जो भी नागरिक खासकर राजधानी पटना के रहने वाले जो महाराष्ट्र के मुंबई में जाकर लालबाग की पूजा का आयोजन नहीं देख पाते हैं उनके लिए खास कर राजधानी पटना में महाराष्ट्र मंडल में आने के बाद महाराष्ट्र की पूजा लालबाग की महसूस करेंगे।