राजौरी, निखिल दुबे : जिला प्रशासन ने सहायक आयुक्त पंचायत (जेकेएएस) अब्दुल राशिद कोहली को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हुई टिप्पणी करने की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया है। यही नहीं पूरे मामले की जांच के लिए एडीसी राजौरी की अध्यक्षता में जांच कमेटी भी गठित की है, जिसे 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह शिकायत एसी पंचायत के कार्यालय में कार्यरत पंचायत सचिव संजीत शर्मा ने की है। डीसी राजौरी विकास कुंडल को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बताया कि वह एसी पंचायत अब्दुल रशीद कोहली के साथ होटल ब्लू स्टार मुरादाबाद में दोपहर का भोजन करने के लिए गए थे। उनके साथ पंचायत सचिव जहीर मलिक, उतिश अशोक और एमआइएस आपरेटर तारिक मिर्जा भी साथ थे। सभी ने खाने का आर्डर दिया। उन तीनों ने मासाहारी खाने का आर्डर दिया जबकि मैंने शकाहारी खाने का। इस पर एसी कोहली ने कहा कि वह मासाहारी भोजन क्यों नहीं ले रहे हैं। मैंने कहा कि मैं शाकाहारी हूं।
उन्होंने इस पर हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्होंने बार-बार मासाहारी खाना खाने के लिए कहा। उन्होंने इस दौरान यहां तक कह डाला कि अगर तुम बीफ खाओगे तो पवित्र हो जाओगे। संजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि वह मुझे इस्लाम कबूलने के लिए उकसा रहे थे। इस पर भी जब मैंने सख्ती से आपत्ति जताई तो उन्होंने नौकरी में प्रताड़ित करने की धमकी तक दे डाली।
इस शिकायत के आधार पर डीसी राजौरी ने विकास कुंडल ने एसी पंचायत को निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि उनका यह आचरण न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन है बल्कि उनके द्वारा अन्य समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुद्दा भी है। उनकी यह टिप्पणी जिले में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकती है। इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एसी पंचायत कोहली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।