निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार के काशी कहे जाने वाले मोतिहारी जिला के अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अंनत चतुर्दशी के अवसर पर चार से पांच लाख डाक बम जलाभिषेक करने आते है। कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन व प्रशासन तैयारी में जुटा है। वही कांवरियों के मनोरंजन को लेकर बिहार सरकार पर्यटन विभाग द्वारा 7 व 8 सितंबर को सोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिला पर्शाशन के द्वारा यह आयोजन अरेराज में किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख मेहमान के तौर पर जिलाअधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष, गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी पहुंचे आज कार्यक्रम में कलाकार दीपक ठाकुर पहुंचे वही कल के प्रोग्राम में सुप्रसिद्ध मैथली ठाकुर का कार्यक्रम रखा गया है। इस मोके पर मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने सभी का अभिवादन किया।
