शिप्रा जमुआर की रिपोर्ट /NEET UG Result 2022 : चंपारण के श्रेयांश झा को मिला 164 वां रैंक.चम्पारण के लिए एक खुशी की खबर है, शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाले के चम्पारण के होनहारों ने इस बार की NEET की परीक्षा में फिर कमाल किया है। इस में सबसे उपर नाम है श्रेयांश झा का । श्रेयांश ने इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 164वां स्थान प्राप्त किया है। श्रेयांश का पुश्तैनी घर चम्पारण के फुलवरिया गांव में हैं और वो इलाके के प्रसिद्ध शिक्षाविद् दिनेश चंद्र झा के परपोते हैं। उनके दादाजी सुधीर झा बिहार पुलिस से सेवानिवृत हैं और पिता शशांक शेखर झा भारतीय वायुसेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली में केनरा बैंक में कार्यरत हैं।नीट की परीक्षा में इस साल 18 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 56.27 फीसदी यानी 9 लाख 93 हजार छात्र सफल घोषित हुए हैं। इन नौ लाख छात्रों में श्रेयांश का स्थान 164वां है जो निश्चित तौर पर परिवार के साथ इलाके के लिए भी गर्व का विषय है। वही राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरी रैंक और ऋषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरी रैंक और रुचा पावाशे को तीसरी रैंक मिली है।इस बार 720 में से अधिकतम 715 अंक केवल 4 स्टूडेंट्स को मिले हैं। इसके अलावा 710 अंक लाने वालों में 9 स्टूडेंट्स शामिल हैं। बिहार के इस बार 98668 स्टूडेंट्स नीट की परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 55,709 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।